महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और केरल ने की जीत से शुरुआत

लखनऊ।  महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और केरल की लड़कियों ने 17 वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को खेले गए टीम इवेंट के पहले राउंड में जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर पहले दिन कुल चार मैच खेले गए। दिन का पहला मैच बालिका टीम चैंपियनशिप के पहले दौर में बिहार व महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने संघर्ष के बाद 2-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच भी रोमांचक रहा जिसमें छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 2-1 से हराया। इसके अलावा अन्य मैच एकतरफा रहे जिसमें हरियाणा ने झारखंड को 2-0 से मात देकर अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर चौथे मैच में केरल ने ओडिशा को 2-0 से हराया। चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया। उन्होने 26 राज्यों के बालक व बालिका टीमों, आफिशियलों का स्वागत करते हुए खेल कौशल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.