भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर दिवालेपन का आर्थिक एजेंडा अपनाने और भाई-भतीजावाद की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुये जनता को उनके प्रति आगाह किया है। श्री मोदी ने शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव रैली को संबोधित करते हुये कहा, “ यह चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव का है। यह देश की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने का चुनाव है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गरीब और मध्य वर्ग के जीवन को आसान बनाने और उनके लिये खुशियां लाने के काम में लगी है, पर विपक्षी दल लोगों की सम्पत्ति छीनना चाहते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव भारत के युवाओं के लिये नये अवसर बनाने के लिये है, उस परम्परा और सोच को पराजित करने के लिये है, जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बढ़ावा देकर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। उन्होंने जनता से ऐसी ताकतों को परास्त करने की अपील की जो देश को कमजोर करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जब पांच-छह दशक पहले अपना घर-बार छोड़कर जीवन यात्रा शुरू की थी, तो उन्हें पता नहीं था कि वह एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहरायेंगे और 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार बन जायेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि वह अपने लिये बल्कि देश के बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने के लिये अपना जीवन लगा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के विकास के लिये उनकी सरकार की ओर से किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि जी-20 सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता चकित थे। दिल्ली में आज भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक सम्मेलन केन्द्र बन रहे हैं और नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और पुलिस मेमोरियल की स्थापना का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ दुनिया में कोई भी जगह हो। इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश लेकर आता है, आज छोटे से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े से बड़े बिजनेसमैन तक सभी फायदे में हैं, क्योंकि केन्द्र सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का काम चल रहा है और झुग्गियों की जगह पक्के घर बनाने का अभियान भी जारी है। उन्होंने कहा कि मध्य वर्ग के जो साथी अपना घर बनाना चाहते हैं, उन्हें सरकार बड़ी आर्थिक मदद देने जा रही है। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया लेकिन आज उसने दिल्ली की चार सीटों पर लड़ने की ताकत नहीं है। कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां ( नयी दिल्ली क्षेत्र) इनका 10 जनपथ का दरबार है।
उन्होंने विपक्षी इन्डी गठबंधन पर तुष्टिकरण और मौकापरस्ती की राजनीति करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि वे देश में तुष्टिकरण के लिये हिंसा भी फैला सकते हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ महीनों तक बंधक बना लिया गया, रास्ते रोके और दंगे कराये गये, पर उनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है। दिल्ली में वर्षों तक शरणार्थी जीवन बिताने वालों को अब सीएए के तहत नागरिकता मिल रही है। दिल्ली की सात सीटों पर मतदान छठे चरण में 25 मई को हो रहे हैं। भाजपा इन सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस तालमेल करके तीन सीटों पर और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है।