टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना मामले साढ़े 95 लाख के पार,90 लाख से अधिक स्वस्थ

नयी दिल्ली ,

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 29,331 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या साढ़े 95 लाख के पार 95,64,565 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है। विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 8,019 की कमी दर्ज की गयी जिससे यह संख्या घट कर 4,14,924 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 35,536 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 90,08,247 हो गयी है। इसी अवधि में 416 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,102 हो गया है।
India Coronavirus Cases Latest Updates Today Spike Of 69239 Cases And 912  Deaths Reported Covid19 Tally In The Country Rises To 3044940 - Coronavirus  In India: संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.18 फीसदी पर आ गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.33 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गुरुवार को 3,002 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 85,535 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5,182 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,37,358 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 8,066 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17 लाख के पार 17,03,274 हो गयी है तथा 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,472 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.70 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,39,41,101 पहुंच गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 43.76 लाख से अधिक मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a Reply