रूस में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 28,145 नये मामले
मास्को ,
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड 28,145 मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,75,546 हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78.29 फीसदी पहुंच गयी है। इससे ठीक एक दिन पहले 25,345 नये मामले सामने आये थे। देश में संक्रमित मामलों का पिछला रिकॉर्ड 27,543 का था जो 27 नवंबर को सामने आया था।
कोरोना निगरानी केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 85 क्षेत्रों से नये मामले सामने आये। नये मामलों में 5,988 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये। इस दौरान राजधानी मास्कों में सबसे अधिक 7750 मामले दर्ज किये गये। सेंट पीटर्सबर्ग में 3692 मामले तथा मास्को क्षेत्र में 1193 नये मामले सामने आये। इसी अवधि में कोरोना के 554 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41,607 हो गयी। इससे एक दिल पहले 589 लोगो की मौत हुयी थी। इस दौरान देश में 29,502 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 18,59,851 हो गयी है। इससे ठीक एक दिन पहले 26,882 मरीज स्वस्थ हुए थे।