लेफोन्ड्रे के डबल से मुम्बई टॉप पर, ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी हार

पणजी, 

फॉरवर्ड एडम लेफोन्ड्रे के शानदार दो गोलों के दम पर मुम्बई सिटी एफसी ने मंगलवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में एससी ईस्ट बंगाल (एससीईबी) को 3-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड से हारने के बाद मुम्बई ने दूसरे मैच में लगभग 70 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली एफसी गोवा को हराया था। मुम्बई अब छह अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, पहली बार आईएसएल में खेल रही ईस्ट बंगाल को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। अपने पहले मैच में उसे कोलकाता डर्बी में एटीके मोहन बागान से हार मिली थी। वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।
लेफोन्ड्रे के डबल से मुम्बई टॉप पर, ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी हार
मुम्बई के लिए उसके तीसरे मैच में एडम लेफोन्ड्रे ने 20वें मिनट में पहला और 48वें मिनट में पेनल्टी पर दूसरा गोल किया। उनके अलावा हेरनान डेनियल सांटाना ने 58वें मिनट टीम का तीसरा गोल किया। 20वें मिनट में लोफोन्ड्रे ने गोल करते हुए मुम्बई को 1-0 से आगे कर दिया। पहली सफलता की तलाश में ईस्ट बंगाल दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी दे बैठी। 48वें मिनट में गोलकीपर देबजीत द्वारा पेनल्टी बाक्स में हुगो बोउमोस को गिराने पर रेफरी ने यह फैसला सुनाया। मुम्बई ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिय़ा। लेफोन्ड्रे ने पेनल्टी पर इस सीजन क दूसरा गोल किया। 58वें मिनट में मुम्बई के खिलाड़ियों ने जोर लगाया और गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। मुम्बई के लिए तीसरा गोल हेरनान डेनियल सांटाना ने किया। हेरनान ने यह गोल फ्री किक पर किया, जिसमें हुगो बोउमोस का भी असिस्ट रहा। बोउमोस आईएसएल में अब तक सबसे ज्यादा 19 असिस्ट कर चुके है। 62वें मिनट में आईएसएल में अपना 100वां मैच खेल रहे मुम्बई के मंदार राव देसाई को पीला कार्ड मिला, जो मुम्बई का मैच पांचवां पीला कार्ड था। 83वें मिनट में मुम्बई ने तीन बदलाव किए। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां मुम्बई ने 3-0 की बढ़त को कायम रखते हुए सीजन की अपनी दूसरी और बड़ी जीत दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.