मास्टर एकेडमी की जीत में चमके अंशुमान और आर्यन
नयी दिल्ली,
अंशुमान सिंह (3/18) की असरदार गेंदबाजी के बाद आर्यन राव (58) के आकर्षक अर्धशतक की बदौलत मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने मंगलवार को पहले रोशन लाल सेठी मेमोरियल क्रिकेट कप में विश्वकर्मा स्पोर्ट्स को आठ विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी विश्वकर्मा स्पोर्ट्स की ओर से विक्रांत शर्मा ने 50 रन की पारी खेली। उन्हें सागर पांचाल (31) का अच्छा साथ मिला, जिससे टीम ने 35 ओवर में ऑलआउट होने से पहले बोर्ड पर 149 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन राव ने एक छोर पर लंगर डाल दिया। दूसरे छोर से सुक्रित भाटिया और शिवम पायल ने अच्छा साथ दिया, जिन्होंने क्रमश: 42 व 20 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने महज 18 ओवर में ही दो विकेट पर 150 रन बना कर जीत दर्ज कर ली। पूर्व दिल्ली रणजी प्लेयर और दिल्ली अंडर-19 टीम सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन प्रदीप चावला और दिल्ली अंडर-14 मैनेजर रवि गोस्वामी ने मैन ऑफ द मैच अंशुमान सिंह को पुरस्कृत किया।