आजादी का जश्न कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनाये : योगी

लखनऊ, 

75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से आजादी का जश्न कोविड प्रोटाेकाल का पालन करते हुये मनाने की अपील की है। श्री योगी ने शनिवार को जारी एक बधाई संदेश में कहा कि यह स्वाधीनता दिवस विशिष्ट है। इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह राष्ट्रीय पर्व अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन देश भक्तों को सदैव याद रखा जाएगा।

कोरबा : कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में आयोजित होगा स्वतंत्रता  दिवस समारोह.. जनपद एवं तहसीलों में नहीं होंगे कार्यक्रम - INN24 NEWS
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के अनरूप जनता की सेवा कर रही है। राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिये समर्पित होकर कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है।
Durga Puja 2020 in UP Yogi Adityanath Government permits to celebrate Durga  Puja with COVID Protocol
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ-साथ विभिन्न विकास गतिविधियों को तेजी से संचालित कर रही है। उन्होने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह को परम्परागत सादगी एवं हर्षाेल्लास से मनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.