कोविड से निपटने की सभी तैयारियां करने के निर्देश

नयी दिल्ली, 

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के हो रहे तेज फैलाव को देखते हुए राज्यों को आवश्यक दवाइयां और उपकरण तैयार करने के निर्देश देते हुए मंगलवार को कहा कि होटलों में भी कोविड निदान केंद्र बनाने की संभावनाएं देखी जानी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव आरती आहूजा ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि कोविड की जांच के लिए आवश्यक किट, निदान के लिए दवाइयां और उपकरणों का पर्याप्त भंडार होना चाहिए। राज्यों को कुशल मानव संसाधन और सहायक कर्मचारियों की भी व्यवस्था रखनी चाहिए।


पत्र में कहा गया है कि कोविड संक्रमण के तेज उछाल को देखते हुए होटलों और अन्य स्थानों पर भी कोविड निदान केंद्र की संभावना तलाशी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अस्थायी अस्पताल शुरू करने चाहिए और उनमें सभी बिस्तरों पर आवश्यक उपकरण जुटाए जाने चाहिए। निजी और सरकारी अस्पताल में कोविड के इलाज के लिए समर्पित बिस्तरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा जाना चाहिए। अपर सचिव ने कहा कि कोविड से निपटने की तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए और व्यवस्था की नियमित समीक्षा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.