रुट के 9000 टेस्ट रन पूरे

लंदन, 

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने 9000 टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है और इस उपलब्धि पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रुट ने 107वें टेस्ट में अपनी पारी का 113वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। पदार्पण टेस्ट से सबसे तेज 9000 रन बनाने में रुट पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पदार्पण करने के बाद से 3167 दिनों में 9000 रन पूरे किये हैं।

joe root slammed 22th test century: Joe Root Made Many Records At lords: जो  रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़ा धांसू शतक, बनाए कई खास रेकॉर्ड  - Navbharat Times

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने 9000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए पदार्पण टेस्ट के बाद से 3380 दिन लिए थे। रुट ने 30 वर्ष 227 साल की उम्र में 9000 रन पूरे किये हैं जबकि कुक ने 30 साल 159 दिन की उम्र में 9000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के विश्व रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर ने 30 साल 253 दिन की उम्र में 9000 रन पूरे किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.