अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

चीन में कोविड के नये स्ट्रेन संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंका नहीं: विशेषज्ञ

बीजिंग।  वैश्विक स्तर पर तेजी से फैल रहे कोविड-19 के केपी.2 उप-संस्करण से निकट भविष्य में चीन में नए संक्रमण के चरम पर पहुंचे की आशंका नहीं है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रविवार तक चीन में प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट किए गए सभी स्थानीय रूप से अनुक्रमित मामलों में केपी.2-अनुक्रमित मामले 0.05 प्रतिशत से 0.30 प्रतिशत है, जो प्रशासन के विशेषज्ञों के अनुसार “बेहद निम्न” स्तर पर है। केपी .2, जो वर्तमान में प्रचलित जेएन.1 वैरिएंट का वंशज है, इस साल विश्व स्तर पर फरवरी से रिपोर्ट किए गए प्रचलित कोविड -19 उपभेदों के अनुपात में काफी तेजी से बढ़ा है।

Leave a Reply