दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले 6,900 के करीब

नयी दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या 6,900 के करीब पहुंच गयी है। दिल्ली में सक्रिय मामलों में 356 की और कमी आने से इनकी संख्या शनिवार को घटकर 6,911 रह गयी। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 655 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,22,094 तक पहुंच गयी है जबकि 988 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,746 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97.21 फीसदी तक पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत (95.78 फीसदी) से अधिक है।

Coronavirus India Updates in Hindi: coronavirus india report covid-19  updates cases of 1 November 2020 Sunday - Coronavirus India LIVE Updates:  बिहार में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, 777इस दौरान 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,437 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.68 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 67,115 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 82.75 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 4,35,570 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में गिरावट का दौर जारी है। फिलहाल दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4975 रह गई है जो शुक्रवार को 5,001 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.