55 वर्ष के हुये सलमान खान

मुंबई, 

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज 55 वर्ष के हो गये। मुंबई में 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है और उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा एवं संवाद लेखक हैं। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म बीबी हो तो ऐसी से की। फिल्म में काम करने का किस्सा बेहद दिलचस्प है। सलमान ने बताया कि जब उन्होंने फिल्ममेकर जे.के बिहारी से पूछा कि उनके दिमाग में उन्हें इस फिल्म में लेने का आइडिया कैसे आया। जे.के बिहारी ने बताया कि उन्होंने सलमान से पहले उस वक्त के कई बड़े एक्टर से बात की थी, लेकिन कोई एक्टर रोल को प्ले करने के लिए तैयार नहीं था। तो उन्होंने परेशान होकर सलमान को ये रोल ऑफर किया। सलमान ने बताया कि उनके घर के पास एक गैरेज हुआ करता था और मेकर्स ज्यादातर वहीं बैठा करते थे। मेकर्स ने सलमान से कहा कि हमने तय किया है कि अब जो भी लड़का इस गैरेज में आएगा, हम उसको ये फिल्म ऑफर कर साइन कर लेंगे और फिर सलमान वहां पहुंच गए। तो जेके बिहारी ने उन्हें फिल्म बीबी हो तो ऐसी के लिये साइन कर लिया। इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभायी थी।

55 वर्ष के हुए सलमान खान - Hamari Awaz
वर्ष 1989 में सलमान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मैंने प्यार काम में काम करने का अवसर मिला। युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिये सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला। मैंने प्यार किया की सफलता के बाद सलमान खान दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक सफल हो गये। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म सनम बेवफा सलमान खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इसी वर्ष सलमान की फिल्म साजन प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गयी। इस फिल्म में सलमान ने रोमांटिक के साथ ही भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.