विक्रमसिंघे ने की भ्रष्टाचार विरोधी आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों की नियुक्ति

कोलंबो।  श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये गठित आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति कार्यालय के मीडिया प्रभाग (पीएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीएमडी ने कहा कि श्री विक्रमसिंघे ने न्यायमूर्ति डब्ल्यू.एम.एन.पी. इद्दावाला को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि श्री चेथिया गुनेसेकेरा और श्री के. बर्नार्ड राजपक्षे को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। पीएमडी ने कहा कि नियुक्तियां एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होंगी। नया आयोग इस साल की शुरुआत में श्रीलंकाई संसद द्वारा अधिनियमित भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत काम करेगा। उल्लेखनीय है कि नये कानून को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा शासन में सुधार तथा भ्रष्टाचार में कमी लाये जाने की अनुशंसा किये जाने के मद्देनजर लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.