कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

कराची।  पाकिस्तान के कराची शहर के लांधी इलाके में जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमले में वाहन चालक और सिक्योरिटी गार्ड की घायल हुए हैं। जापानी नागरिकों की गाड़ी में आज हुए हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सभी जापानी नागरिक सुरक्षित हैं।

उप महानिरीक्षक पूर्वी अजफर महेसर ने डॉन न्यूज को बताया कि यह घटना लांधी में मुर्तजा चोरंगी के पास तब हुई, जब पांच विदेशी नागरिक हियास वैन में यात्रा कर रहे थे। इस हमले में जापानी नागरिक सुरक्षित हैं, उनको ले जाने वाला वाहन बुलेट-प्रूफ था। श्री महेसर ने कहा, “सभी पांच जापानी सुरक्षित हैं, लेकिन वाहन चालक और निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गया।’ उन्होंने कहा कि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.