स्फूर्ति मेले की हुई शुरुआत

नयी दिल्ली।  खादी और ग्रामोद्योग आयोग स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए एक पखवाड़े के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ‘स्फूर्ति मेला’ का आयोजन कर रहा है जिसमें हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी, नारियल रेशा, कृषि-उत्पाद आदि से संबंधों को प्रदर्शित किया जाएगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्फूर्ति मेला एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इसका उद्देश्य पारंपरिक क्षेत्रों जैसे हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी, कयर, कृषि-उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। अभी तक 498 स्फूर्ति समूहों का गठन किया जा चुका है जिनसे लगभग तीन लाख कारीगरों को फायदा हो रहा है। स्फूर्ति मेले के दौरान, 28 राज्यों के 50 स्फूर्ति समूहों के 100 कारीगर हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी, नारियल रेशा, कृषि प्रसंस्करण के अपने पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें मेघालय, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के शिल्पकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.