शोर मचाओ करो बवाल, कर के सेटिंग पीटो माल’ – शलभ मणि
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस को तब झटका लगा, जब उनकी ही पार्टी की आगरा जिलाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह निजी बिजली कंपनी से रिश्वत की मांग करती दिखायी दीं। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का भी जिक्र आता है।
अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ” शोर मचाओ,करो बवाल कर के सेटिंग,पीटो माल।