राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली।  निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी। आयोग ने गत गुरूवार को ही राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 15 जून से 29 जून तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और 02 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान 18 जुलाई को तथा मतगणना 21 जुलाई को करायी जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक संपन्न हो जाएगी। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।


चुनाव में इस बार कुल 776 सांसद और 433 विधानसभा सदस्य भाग ले सकेंगे। मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने का प्रावधान नहीं है। नामांकन केवल दिल्ली में कराया जा सकेगा। राज्यसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है जबकि विधानसभाओं के महासचिवों को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान से होगा और कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं करेगी। मतदान संसद और विधानसभाओं में ही कराया जाएगा। सहायक या द्वितीय सहायक निर्वाचन अधिकारी मतपेटियों को दिल्ली में पहुंचायेगा। 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी विधायकों के मतों का कुल मूल्य 543231 तथा सांसदों के मतों का कुल मूल्य 543200 होगा। यानी राष्ट्रपति चुनाव में पड़ने वाले मताें का कुल मूल्य 1086431 होगा। मतपत्र में सभी वोटरों को प्रथम प्राथमिकता दर्ज कराना अनिवार्य होगा। दूसरी एवं अन्य प्राथमिकता दर्ज कराना ऐच्छिक होगा। प्राथमिकता भारत में मान्य किसी भी भाषा में दर्ज करायी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.