थाईलैंड में रसायन फैक्टरी में शक्तिशाली विस्फोट, 21 घायल

बैंकॉक,

थाईलैंड में सामुत प्रकान प्रांत के बांग फ्ली जिले में सोमवार तड़के प्लास्टिक फोम की एक फैक्टरी में एक शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम 21 लोग घायल हो गये। समाचार पत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ ने बताया कि विस्फोट मिंग दिह केमिकल कंपनी की फैक्टरी में हुआ। इस फैक्टरी में लगभग पांच से छह गोदामों में 50 टन (मीट्रिक टन) रसायनों का भंडार है। अखबार ने बताया कि विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी, जिससे फैक्टरी और उसके एक किलोमीटर के दायरे में स्थित इमारतों और मकानों को काफी नुकसान पहुंचा। घटना में कम से कम 21 लोग घायल हो गये।
थाईलैंड में सामुत प्रकान प्रांत के बांग फ्ली में प्लास्टिक फोम फैक्टरी में  विस्फोट, 21 लोग घायल - divya himachal
प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने कारखाने के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया है। विस्फोट का कारण अज्ञात बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.