टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

किसानों नेताओं के खिलाफ किया लुकआउट नोटिस

नयी दिल्ली, 

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी लुकआउट नोटिस में कहा गया है कि जिन नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, उनके पासपोर्ट जब्त करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी ताकि हिंसा में आरोपी बनाये गये कोई भी नेता देश से बाहर नहीं जा सके।

दिल्ली हिंसा मामले में 20 किसान नेताओं के खिलाफ नोटिस के बाद एक और बड़ा  एक्शन! अब लुकआउट नोटिस जारी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की हिंसा के लिए मेधा पाटकर, बूटा सिंह, दर्शन पाल, राकेश टिकैत, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, योगेंद्र यादव, जोगिन्द्र सिंह उग्राहा, अवीक साहा सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148 (दंगा भड़काने से संबंधित), 120बी (आपराधिक साजिश), और 307 (हत्या के प्रयास) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में 394 पुलिस कर्मी घायल हुए जिनमें कुछ अब भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इस मामले में 25 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply