केंद्रीय अनुबंध में हार्दिक,धवन को घाटा, श्रेयस, सिराज और अक्षर को फ़ायदा

मुंबई, 

भारत के हरफ़नमौला हार्दिक पांड्या और सीनियर बल्लेबाज़ शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में सबसे अधिक नुक़सान हुआ है। इसके अलावा वरिष्ठ खिलाड़ियों की सूची से इशांत शर्मा, अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी नुक़सान हुआ है, जिन्हें हाल ही में टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को इस सूची में फ़ायदा हुआ है। अक्तूबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच के इस कॉन्ट्रैक्ट को सत्र के बीच में संशोधित किया गया है। ए+ की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है और रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सूची में बरकरार रखा गया है।

ग्रेड ए में 10 की जगह अब सिर्फ़ पांच खिलाड़ियों को रखा गया है। पांड्या और धवन को ग्रेड ए से सीधे ग्रेड सी में भेजा गया है। वहीं रहाणे, पुजारा और इशांत को ग्रेड ए से ग्रेड बी में भेजा गया है। पिछले सीज़न में ग्रेड सी में रहे श्रेयस, सिराज और अक्षर को ग्रेड सी से ग्रेड बी में भेजा गया है, जबकि तीनों फ़ॉर्मेट में खेलने वाले हरफ़नमौला शार्दूल ठाकुर के ग्रेड बी के कॉन्ट्रैक्ट को बरकरार रखा गया है।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची 2021-22

ग्रेड ए+ (सात करोड़ रुपए): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपए): केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपये): अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज

ग्रेड सी (एक करोड़ रुपए): शिखर धवन, हार्दिक पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युज़वेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published.