अमेजन और फ्लिपकार्ट के विरोध में 15 नवंबर से कैट करेगा प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 

खुदरा व्यपारियों के संघ कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई.मार्केटप्लेस अमेजन और फ्लिपकार्ट की एकाधिकार नीति के विरोध में 15 नवंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर रथा यात्रा निकालने की आज घोषणा की। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एस. भरतिया ने रविवार को कहा कि भारत के ई. कॉमर्स व्यापार में अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी धन से चलने वाली कंपनियों द्वारा वर्ष 2016 से देश के ई. कॉमर्स कारोबार को बेहद विषाक्त कर देश की व्यापारिक सम्प्रुभता पर एक सोची समझी साजिश रची गई है। कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से आज कहा की इस मुद्दे को बेहद अनैतिक मानते हुए अमरीका के दोनों दलों के सांसद एकजुट होकर अमेरिकी संसद में एक बिल लाने की घोषणा कर रहे हैं वहीं न केवल भारत सरकार बल्कि सभी राजनीतिक दल खामोश हैं, जिसके कारण देश भर के व्यापारियों में बेहद रोष एवं आक्रोश है।


श्री भरतिया ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और राजनीति दलों की चुप्पी इस संभावना को पर्याप्त बल देता है कि अमेजन एवं अन्य विदेशी कंपनियों को कानून का उल्लंघन करते रहने के लिए सरकारी प्रशासन में मौजूद कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते देश के व्यापारियों की बेहद उपेक्षा हो रही है। कैट के अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रमुख व्यापारी नेताओं द्वारा 01 अक्टूबर को वाराणसी में हुई एक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, कैट 15 नवंबर से देश के सभी राज्यों में ‘भारत व्यापार क्रांति रथ यात्रा’ चलाएगा, जिसका आरंभ लखनऊ से होगा। यह रथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाएगा और व्यापारियों एवं अन्य लोगों को अमेजन एवं फ्लिपकार्ट सहित विदेशी धन से संचालित कंपनियों के बारे में जाग्रत करेगा और सरकार से इन कंपनियों को तुरंत दंड देने की मांग करेगा। इसके साथ ही इसी प्रकार के रथ देश के अन्य राज्यों में भी चलाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.