इंग्लैंड ने आर्चर, स्टोक्स और करेन को दिया आराम

लंदन, 

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दो 15 सदस्यीय टीम और तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है। इंग्लैंड का पूरा ध्यान भारत में अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर है जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी संभावित टीम को मैदान में उतारा है। वहीं एकदिवसीय मैचों के लिए जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम करेन को आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने कुल 23 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें 10 खिलाड़ियों को दोनों टीमों में जगह मिली है। आर्चर, स्टोक्स, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान का चयन केवल टी-20 के लिए किया गया है जबकि जो रूट, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, लुइस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन एकदिवसीय टीम में शामिल किए गए हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाले जोस बटलर को खेल के दोनों प्रारूप में चुना गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड ने आर्चर, स्टोक्स और करेन - News Point  24
इंग्लैंड की टीम 16 नवंबर को केपटाउन के लिए रवाना होगी। टीम वहां दो 50 ओवरों का अभ्यास मैच और दो टी-20 मैच खेलेगी वहीं 27 नवंबर को न्यूलैंड्स में पहले टी 20 की शुरुआत होगी। दूसरा और तीसरा मैच 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके तीन दिन बाद एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी और चार व नौ दिसंबर को मैच खेले जाएंगे।
इंग्लैंड की टी-20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड

इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जैसन रॉय, ऑली स्टोन, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Leave a Reply

Your email address will not be published.