स्वास्थ्य

डायबिटिक पेशेंट्स के लिए बेस्ट व्हाइट चॉकलेट, इन बीमारियों में भी फायदेमंद

White chocolate lovers - Posts | Facebook

सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर कड़वी दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। इससे शरीर को तो आराम मिल जाता है। मगर बहुत बार मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है। मगर क्या कभी किसी ने सोचा है कि चॉकलेट खाने से भी शरीर को फायदा होता है। जी हां, व्हाइट चॉकलेट का सेवन करने से शरीर को बैंलेस रखने में मदद मिलती है। इसे खाने से कोलेस्ट्रृॉल की मात्रा कम होने के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा कई गुणा कम हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके सेवन से मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में…

5 Tips for Good and Healthy Digestive System In Hindi | बेहतर व स्‍वस्‍थ पाचन तंत्र के लिए जरूरी हैं ये 5 स्‍वस्‍थ आदतें
पाचन तंत्र करे बेहतर
यह खाने को पचाने के साथ बॉडी में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकलने में मदद करती है।

सिर दर्द और कमर दर्द का इलाज है जीरे का पानी- Nari - health-benefits-of-jeera-and-jaggery-water - Nari Punjab Kesari
सिरदर्द से दिलाए राहत
अक्सर लोगों को सिर में दर्द होने की परेशानी रहती है। यह मुख्य रूप से क्लस्टर-टाइप, टेंशन-टाइप या माइग्रेन आदि तरह के हो सकते है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए व्हाइट चॉकलेट का सेवन करना काफी लाभदायक होता है। इसके सेवन से सिरदर्द से राहत मिलने के साथ दिमाग को बेहतर तरीके से काम करने की शक्ति मिलती है। साथ ही बॉडी रिलैक्स होने से तनाव होने की परेशानी से बचाव रहता है।

Immune System : How To Boost Medical News Today - इम्यून सिस्टम हो जाएगा इतना स्ट्रांग कि कोई भी बीमारी आपको छू नहीं पाएगी, जानिए कैसे | Patrika News
इम्यूनिटी करे स्ट्रांग
इसमें एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण होने से इम्मून सिस्टम बढऩे में मदद मिलती है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ कम हो बीमारियों के लगने का खतरा कम होता है।

नींद अच्छी नहीं होने से शरीर को कैसे नुकसान पहुँचता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई।
अच्छी नींद दिलाए
बहुत से लोगों को रात को अच्छी व गहरी नींद ना आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर दिनभर की थकान को दूर करने के लिए शरीर और दिमाग को शांत रखने के लिए सही व पर्याप्त मात्रा में नींद लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में जो लोग अनिद्रा की समस्या से परेशान रहते है, उन्हें अपनी डाइट में व्हाइट चॉकलेट को जरूर शामिल करना चाहिए। इसके सेवन से दिनभर की थकान दूर हो बॉडी रिलैक्स होती है। ऐसे दिमाग शांत हो तनाव कम होता है, जिससे अच्छी व गहरी नींद आने में मदद मिलती है।

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढऩे से रोकेकोलेस्ट्रॉल की मात्रा शरीर में कितनी होनी चाहिए और कैसे करें इसे कंट्रोल - how-much-cholesterol-should-be-in-the-body-and-how-to-control-it - Nari Punjab Kesari

डाइट में व्हाइट चॉकलेट को शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने में मदद मिलती है। यह शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल एचडीएल को बढ़ाता है। इसके सेवन से शरीर में जमा एक्सट्रा फैट कम होता है। ऐसे में दिल की सेहत बरकरार रहने से इससे जुड़ी बीमारियों के होने के खतरा कई गुणा कम हो जाता है।

Diabetes Diet: डायबिटीज रोगियों के लिए ये 5 फल हो सकते हैं खतरनाक! बढ़ा सकते हैं ब्लड शुगर लेवल | Diabetes Diet: 5 Fruits Can Be Dangerous For Diabetes Patients, Increase Blood
डायबिटीक पेशेंट्स के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों को मीठे चीजें खाने की मनाही होती है। मगर फिर भी बहुत बार इन्हें शुगर क्रेविंग का सामना करना पड़ता है। ऐसे में थोड़ी मात्रा में अगर ये लोग व्घ्हाइट चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। यह सेहत को नुकसान पहुंचने की जगह शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है। साथ ही डायबिटीज के कारण शरीर में होने वाले नुकसान से बचाती है।

5 Foods To Prevent Breast Cancer - महिलाओं को बचना है ब्रेस्ट कैंसर के खतरे से तो खाने में इन चीजों को जरूर शामिल करें - Amar Ujala Hindi News Live
ब्रेस्ट कैंसर का खतरा करे कम

आज के समय में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसमें मौजूद एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- वायरल गुण शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकता है। साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। ऐसे में इसे डाइट में शामिल करना बेस्ट ऑप्शन है।

Keep It Pumping: Maintaining a Healthy Heart | Fine Feather Heads
दिल को रखे स्वस्थ
दिल के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉल नामक यौगिक दिल की सेहत को बरकरार रखने में मदद करता है। रिसर्च के मुताबिक, व्हाइट चॉकलेट का सेवन करने से दिल को बेहतर तरीके से काम करने की शक्ति मिलती है। ह्रदय गति में सुधार होने से हार्ट अटैक आने का खतरा कम होता है।

Leave a Reply