देश में कोरोना के 6,489 सक्रिय मामले

नयी दिल्ली।  देश में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 6,489 रह गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह आठ बजे तक 2,19,86,29,377 टीके लगाये जा चुके है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 781 लोगों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,31,952 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। इसी अवधि में कोरोना वायरस (कोविड-19) से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,574 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 129 हो गई है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,224 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,516 है। केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 मामले घटे हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,916 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,51,747 हो गई है। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत होने से मतृकों की संख्या बढकर 71,461 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 81 मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,544 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,28,916 हो गयी है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या 40,302 पर स्थिर रही। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 795 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,85,936 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या बढकर 1,48,404 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.