प्रधान शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों से मिलेंगे

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तीन सितंबर को 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वर्चुअल मुलाकात करेंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि श्री प्रधान 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कल वर्चुअल मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुलपतियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का कार्यान्वयन, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टीपल इंट्री – एक्ज़िट सिस्टम, खुली और ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा संस्थानों के लिए ग्लू अनुदान, शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के शिक्षकों की बैकलॉग रिक्तियों को भरने तथा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न विषयों पर चर्चा होगी।


ग़ौरतलब है कि पिछले महीने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात की थी लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ पहली सामूहिक मुलाक़ात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.