कोवैक्सीन को मिल जायेगी दो सप्ताह में डब्ल्यूएचओ से मान्यता

नयी दिल्ली, 

कोरोना महामारी ने निपटने के लिए भारत में निर्मत कोवैक्सीन टीका को अगले दो सप्ताह में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मान्यता मिल जायेगी। वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने दुबई एक्सपो को लेकर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि स्वदेशी कोरोना टीका को डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिलने की प्रक्रिया दो सप्ताह पूरी हो जायेगी।


उन्होंने कहा कि अभी विदेश जाने के लिए सिर्फ कौविशील्ड को भी डब्ल्यूएचओ की मान्यता मिली हुयी है। उन्होंने कहा कि दुबई एक्सपो के मद्देनजर दुबई प्रशासन ने कोवैक्सीन को भी मान्यता प्रदान कर दी है। एक्सपो में भाग लेने के लिए काेरोना टीकाकरण का प्रमाण या दो आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.