एशेज़ की प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित हैं ब्रॉड

लंदन।  इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में ‘बाज़बॉल’ की हालिया सफलता के कारण जून में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरू होने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। स्काई स्पोर्ट्स ने बुधवार की एक रिपोर्ट में ब्रॉड के हवाले से कहा, “गर्मियों का सत्र अद्भुत होने वाला है। एक टीम के रूप में हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, हम खुलकर कह चुके हैं कि हम हर मैच में नतीजा तलाशने की कोशिश करेंगे। हमारा मकसद दर्शकों का मनोरंजन करना और ऐसा क्रिकेट खेलना है जिसे दर्शक टीवी पर देखना चाहें। हमारा तरीका यही रहेगा, चाहे हम जिसके खिलाफ खेलें। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस मानसिकता के साथ उतरना रोमांचक होगा।

ऑस्ट्रेलिया 2017-18 के बाद से लगातार पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट शृंखला जीतता आ रहा है, लेकिन बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रैंडन मैकुलम के कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड के खेलने के तरीके में तीव्र बदलाव आया है। इंग्लैंड ने अपने नये ‘बाज़बॉल’ अंदाज़ से पिछले 12 में से 10 टेस्ट जीते हैं और ब्रॉड का कहना है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बहुप्रतीक्षित प्रतिद्वंदिता में भी इसी रवैये को बरकरार रखेगी।

ब्रॉड ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तरोताज़ा और फिट होकर आयेगी, लेकिन हम कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के विरुद्ध खेल चुके हैं, और यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी नहीं बदलेगा। हम जानते हैं कि हमारे पास शानदार गेंदबाजी और एक बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है, इसलिये यह सीरीज बेहद ही मज़ेदार होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस चिर-प्रतिद्वंदिता की शुरुआत 16 जून को बर्मिंघम के एजबैस्टन मैदान पर होगी। ऑस्ट्रेलिया में 2021-22 में खेली गयी एशेज़ को कंगारुओं ने 4-0 से जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.