अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

अफगानिस्तान में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 15 लोगों की मौत

काबुल, 

अफगानिस्तान : दो हेलीकॉप्टरों की आपस में हुई टक्कर, 15 की मौत

अफगानिस्तान में हेलमंद प्रांत के नावा जिले में सेना के दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। टोला न्यूज ने सुरक्षा बलों के सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार की रात अफगानिस्तानी वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर दक्षिण हेलमंद के नावा जिले में आपस में टकरा गए।

Two Army Choppers Crash in Afghanistan 15 Feared Dead अफगानिस्तान में सेना  के 2 हेलीकॉप्टर टकराए, 15 के मरने की आशंका - News Nation

इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब हेलीकॉप्टर कमांडों को उतारकर घायल सुरक्षा बल़ों को ले जा रहे थे। एक अन्य सूत्र ने बताया कि इस हादसे में आठ लोग मारे गए हैं। हादसे पर रक्षा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने नावा जिले में दुर्घटना की पुष्टि तो की है किंतु विवरण नहीं दिया है।

Leave a Reply