मोदी ने रेड्डी और राव को हरसंभव मदद का भरोसा दिया
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से टेलीफोन पर दोनों राज्यों में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हालात जाने और केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
दोनों मुख्यमंत्रियों से बात कर श्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दोनों राज्यों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मैंने श्री राव और श्री जगनमोहन रेड्डी से बात की और केंद्र की तरफ से राहत और बचाव कार्य हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।” दोनों राज्यों में मंगलवार से भारी बारिश से जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है और विभिन्न हादसों में अब तक कम से कम 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।