अमेरिका में कोरोना मामलों में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि
वाशिंगटन,
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के 227,000 नए मामले आने से शनिवार को सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को 217,000 कोरोना संक्रमित मामलों के साथ सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई थी।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 227,885 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संंख्या बढ़कर 1.44 करोड़ हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना से 2607 मौतें होने के कारण कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 279,000 हो गया है। अमेरिका में अबतक 54 लाख लोग कोरोना से रोगमुक्त हो चुके हैं।