अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कई वर्षों के बाद सुचारू ढंग से चला संसद का बजट सत्र: रिजिजू

नयी दिल्ली।  संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि कई वर्षों के बाद संसद का बजट सत्र सुचारू ढंग से चला है और अपनी जिम्मेदारी निभाने तथा सहयोग के लिए वह सभी सांसदों की सराहना करते हैं। श्री रिजिजू ने बजट सत्र संपन्न होने तथा दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बहुत वर्षों के बाद दोनों सदनों में बजट सत्र अच्छे तरीके से चला है और एक दिन भी कामकाज ठप नहीं हुआ। उन्होंने कहा ,“ इतने वर्षों से मैं संसद में हूं लेकिन संसदीय कार्य मंत्री के रूप में इस बार दोनों सदनों से जो सहयोग मिला है वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि देश में जीवंत लोकतंत्र है इसलिए संसद में थोड़ा शोरगुल चलता है लेकिन यह अच्छी बात है कि शोरगुल के बावजूद विधायी कामकाज में बाधा नहीं आयी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीतकालीन सत्र में भी संसद में इसी तरह से सुचारू कामकाज होगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों और प्रक्रिया के तहत होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य को नियमों का पालन करते हुए आसन को चुनौती नहीं देनी चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट दे देगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों ने जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक , विनियोग विधेयक 2024 , वित्त विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक पारित किये।