चीन में कोरोना के 21 नए मामले

बीजिंग।  चीन की राजधानी बीजिंग में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीजिंग नगरपालिका रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र के उप प्रमुख लियू शियाओफेंग ने आज दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मरीजों को यहां के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है।  लियू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के गुरुवार से शुक्रवार दोपहर तक 29 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के उप प्रमुख यांग बेबेई ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल 4,402 मामले स्थानीय संपर्कों और क्लस्टर संक्रमणों के 52 मामले सामने आए हैं। चाओयांग जिले में मनोरंजन स्थल जैसे बार, इंटरनेट बार और कराओ के बार पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया। बीजिंग में 22 अप्रैल से अब तक कोरोना महामारी के 1,860 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो स्थानीय संपर्कों से प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.