उत्तराखंड बाढ: शाह ने रावत को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली, 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बाढ़ के हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। श्री शाह ने अधिकारियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून से जोशीमठ भेजने का निर्देश दिया है। हिमालयी सीमा की सुरक्षा में लगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को जोशीमठ इलाकों के आसपास बचाव अभियान में शामिल होने को कहा गया है।

Image result for उत्तराखंड बाढ: शाह ने रावत को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की राहत अभियान पर आज अपराह्न एक बैठक करने की संभावना है। गौरतलब है कि चमोली जिले के रेनी गांव में ग्लेशियर की चपेट में आने से कम से कम 50 लोगों के मारे जाने या लापता होने की आशंका जतायी गयी है। ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और बाढ़ के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर कई फुट बढ़ गया है। राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और नदी के किनारे रहने वाले लोगों को वहां से निकाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.