टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष पायदान पर अभियान समाप्त करने की प्रबल दावेदार भारतीय हॉकी टीम : खांडेकर

नयी दिल्ली, 

ओलंपियन एवं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व फाॅरवर्ड खिलाड़ी तुषार खांडेकर का मानना है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम 23 जुलाई को टोक्यो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में शीर्ष पायदान पर अभियान समाप्त करने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगी। तुषार ने ओलंपिक खेलों से पहले हॉकी इंडिया द्वारा शुरू की गई एक पॉडकास्ट श्रृंखला ‘ हॉकी ते चर्चा ’ के दौरान सोमवार को कहा, “ मुझे लगता है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी जिस तरह से खेल रही है वह शीर्ष पायदान पर समाप्त होने की प्रबल दावेदार है। भारत के पिछले अनुभवों ने महत्वपूर्ण सबक सिखाया है और खिलाड़ी अच्छी तरह से समझते हैं कि ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंटों में छोटी-छोटी गलतियां क्या कर सकती हैं। हमने प्रत्येक ओलंपिक खेलों से सीखा है, जबकि हम 2008 में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, हम लंदन ओलंपिक में 12वें और रियो ओलंपिक में आठवें स्थान पर रहे थे। हमने 2012 ओलंपिक में भी गलतियों से सीख ली। ”
टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष पायदान पर अभियान समाप्त करने की प्रबल दावेदार  भारतीय हॉकी टीम : खांडेकर
ओलंपियन ने कहा, “ मुझे यकीन है कि जो खिलाड़ी रियो ओलंपिक का हिस्सा थे वे टीम को उन गलतियों से सावधान करेंगे जिससे उन्हें टोक्यो में करने से बचने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मौजूदा टीम ने भारतीय हॉकी का स्तर ऊंचा किया है और खिलाड़ियों में इस चीज को लेकर काफी आत्मविश्वास भरा है कि वे दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ” 2014 से 2016 तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच रहे तुषार ने कहा, “ एक अच्छी टीम बनाने के लिए हमें निश्चित रूप से अच्छी योजना की आवश्यकता होती है और जिस तरह से हॉकी इंडिया की योजना और उसे व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित किया जाता है, उससे मैं बहुत खुश हूं। पिछले 10-12 वर्षों में हॉकी इंडिया काफी बदलाव लाया है और उसने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक बहुत ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर जोर दिया है। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.