रूस में कोरोना संक्रमण के 9429 नए मामलों की पुष्टि

मॉस्को, 

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 9429 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,34,866 तक पहुंच गयी।
देश की संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रतिक्रिया केन्द्र ने कहा,“ देश के 83 क्षेत्रों से पिछले एक दिन में कोरोना के 9429 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 13.7 फीसदी यानी 1294 बिना लक्षण वाले मामले हैं। संक्रमण दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 0.18 फीसद पर बनी हुई है।”

Russia Registers 8,217 COVID-19 Cases In Past 24 Hours - रूस में कोरोना का  कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 8217 नए मामले दर्ज | Patrika News
पिछले 24 घंटों में मॉस्को में कोरोना संक्रमण के 3266 नए मामले सामने आए जो इससे पहले दिन 2936 थे। रूस की राजधानी के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में पिछले दिन के 861 मामलों के मुकाबले 854 नए मामले सामने आए और मॉस्को क्षेत्र में 787 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो इससे पहले 773 से मामूली अधिक हैं। देश के चुककोट्का और नेनेट्स स्वायत्त क्षेत्र से इस दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। प्रतिक्रिया केन्द्र ने बताया कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 330 और मरीजों की जान जाने के बाद देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,24,117 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 6756 लोगों ने कोरोना को मात देने के साथ कोरोना मुक्त होने वालों का आंकड़ा 47,43,202 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.