टाटा पावर-डीडीएल ने पूरी की बढ़ी हुई बिजली मांग

नयी दिल्ली।  दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बढ़ी हुई बिजली की मांग निर्बाध पूरा करके टाटा पावर-डीडीएल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने बिना किसी व्‍यवधान के 1646 मेगावाट की आपूर्ति की है जो उल्लेखनीय उपलब्धि है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिकॉर्ड पी‍क पावर डिमांड को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। तापमान में गिरावट के कारण राजधानी दिल्‍ली में इस समय कई हिल स्‍टेशनों से भी ज्‍यादा ठंड पड़ रही है। इससे पहले दिल्‍ली में अधिकतम मांग दिसंबर 2022 में 4964 मेगावाट और टाटा पावर-डीडीएल के इलाकों में मांग 1618 मेगावाट दर्ज की गई थी। कंपनी को उम्‍मीद है कि इस सीज़न की अधिकतम पीक डिमांड का आंकड़ा 1660 मेगावाट को पार कर जाएगा और कंपनी ने इसके मद्देनज़र कई दीर्घकालिक पावर गठबंधन किए हैं ताकि लगातार गिरते पारे और कोहरे के बावजूद उसके उपकरणों की विश्‍वसनीयता बनी रहे। कंपनी के पास दीर्घकालिक स्रोतों से 1700 मेगावाट बिजली उपलब्‍ध है जो इसे कारगर तरीके से पीक डिमांड को पूरा करने में मददगार साबित होगी। टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने कहा,“ हम अपने उपभोक्ताओं के लिए गर्म और सुरक्षित सर्दियां सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, हमने आकस्मिकताओं को पूरा करने के लिए अपेक्षित पीक डिमांड के साथ अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की है। इसके अलावा, हम विश्वसनीय बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए बेहतर लोड पूर्वानुमान के लिए मिश्रित तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.