राहुल ने पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड दाम को लेकर सरकार पर तंज कसा

नयी दिल्ली,

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए जो दिक्कतें लोगों को झेलने पड़ रही है उसकी असली वजह कोरोना महामारी नहीं बल्कि ईंधन के दामों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि है। श्री गांधी ने ट्वीट किया, “पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लंबी-असुविधाजनक लाइनों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के रेट देखें।”

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ इजाफा, जानें आज का भाव | Petrol and  diesel prices remain stable even today, know today's price - Hindi Oneindia
गौरतलब है कि श्री गांधी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इसमें कर लगाकर मोदी सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं। उनका यह भी कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर लगे उत्पाद शुल्क से हुई कमाई को जनता में बांटा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.