खेलो इंडिया के नाम पर पैसा वसूलने वाले तीन ठग गिरफ्तार
आगरा,
अगले साल हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया गेम्स के लिये सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन के जरिये एथलीटों के आवेदन मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने शुक्रवार को एक पूर्व एथलीट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ लाेग खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित कर रहे है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुये जांच शुरू की और इस सिलसिले में पूर्व कबड्डी खिलाड़ी संजय प्रताप सिंह और उसके दो साथियों अनुज कुमार और रवि को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने रूद्र प्रताप सिंह के नाम एक फर्जी आईडी बनायी थी जिसके जरिये ये लोग खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिये इच्छुक खिलाड़ियों से आवेदन के नाम पर पैसा वसूलते थे। इसके लिये इन्होने कैनरा बैंक और स्टेट बैंक में खाते भी खोल रखे थे जहां खिलाड़ियों से पैसा जमा करने को कहा जाता था। सूत्रों ने बताया कि दोनों बैंकों के खातों को सील कर दिया गया है। पुलिस अब ठगी के शिकार उन एथलीटों को चिन्हित कर रही है जिन्होंने आवेदन के लिये मांगी गयी रकम इन बैंक खातों में जमा की है।