तजाकिस्तान भूकंप में पांच लोगों की मौत
दुशांबे,
पूर्वी तजाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी देश की आपात समिति ने शनिवार को दी। इससे पहले यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र ने बताया था कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई।
समिति की प्रवक्ता उमेदा युसूफी कहा, “सुबह 7:14 बजे आए भूकंप का केंद्र दुशांबे से 165 किलोमीटर उत्तर पूर्व और रश्त जिले में 21 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। भूकंप की तीव्रता दुशांबे में 6.0, 3.0 मापी गई। भूकंप के कारण पांच लोगों की मौत हुई है।” उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण दो गांवों में 19 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने एक आयोग गठित करने का आदेश दिया है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। अधिकारी नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए आपदा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।