अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

न्यूज़ीलैंड आम चुनावों में अर्डर्न की शानदार जीत

वेलिंग्टन, 

न्यूज़ीलैंड की मौजूदा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में हाल ही में हुए आम चुनावों में शानदार जीत हासिल करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री बन गई हैं और उनके नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को कुल मतों में से लगभग पचास प्रतिशत वोट मिले हैं। देश में स्थानीय समय अनुसार शाम पांच बजे तक 99 प्रतिशत वोटिंग की गिनती हो चुकी है जिसमें लेबर पार्टी को 49 प्रतिशत मत जबकि प्रमुख प्रतिद्वंदी नेशनल पार्टी को 26.8 प्रतिशत और ग्रीन्स को 7.6 तथा एसिटी पार्टी को आठ प्रतिशत वोट मिले है।

Will Jacinda Ardern win the New Zealand general election? And is the  current PM ahead in the polls? | London Evening Standard
चुनाव आयोग के अनुसार देश में 120 सीटों पर हुए चुनाव में से 64 सीटों पर लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है जबकि 27 प्रतिशत वोट के साथ नेशनल पार्टी को 35 सीटें मिली हैं। नेशनल पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जुडिथ कॉलिन्स को हार का सामना करना पड़ा है। सुश्री अर्डर्न ने शानदार जीत के लिए समर्थकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह कल से ही कार्यभार संभाल लेंगी और काम शुरू कर देंगी।

Leave a Reply