टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गृह सचिव अजय भल्ला को सेवा विस्तार मिला

नयी दिल्ली, 

सरकार ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को सेवा विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल अगले वर्ष 22 अगस्त तक बढा दिया है।

अजय कुमार भल्ला होंगे अगले गृह सचिव, अगस्त 2021 तक रहेगा कार्यकाल - ajay  kumar bhalla appointed the next home secretary - AajTak

श्री भल्ला को आगामी 30 नवम्बर को सेवा निवृत होना था । कार्मिक और पेंशन मंत्रालय के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री भल्ला को सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को मंजूजरी दे दी है। प्रस्ताव में कहा गया है कि श्री भल्ला की सेवा अगले वर्ष 22 अगस्त तक बढायी जा रही है। वह इस पद पर अगले आदेश या 22 अगस्त तक बने रहेंगे।

Leave a Reply