टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

‘मुन्नाभाई 3’ बनने में हो रही देरी से नाराज हैं अरशद वारसी

मुंबई, 

बॉलीवुड के कॉमिक हीरो अरशद वारसी ‘मुन्नाभाई 3’ बनने में हो रही देरी से नाराज हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने वर्ष 2003 में संजय दत्त और अरशद वारसी को लेकर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ बनायी थी। इसके बाद वर्ष 2006 में इस सीरीज की अगली फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ (रिलीज हुई थी।

 

मुन्नाभाई 3' बनने में हो रही देरी से नाराज हैं अरशद वारसी - Naya India

इस सीरीज की मोस्ट अवेटेड तीसरी फिल्म कुछ समय से निर्माणाधीन है। अरशद वारसी के ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके निर्माण में देर क्यों हो रही है। अरशद वारसी ने इस कहा, “यह सबसे विचित्र बात है क्योंकि तीन पटकथाएं लगभग तैयार हैं और निर्माता भी फिल्म बनाना चाहते हैं। निर्देशक, अभिनेता और दर्शक भी तैयार हैं जो फिल्म देखना चाहते हैं फिर भी फिल्म नहीं बन रही है।”

Leave a Reply