50 टेस्ट खेलने वाले 34वें भारतीय खिलाड़ी बने जडेजा
मेलबोर्न,
भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरने के साथ ही अपने 50 टेस्ट पूरे कर लिए। जडेजा 50 टेस्ट खेलने वाले 34वें भारतीय बने।
जडेजा को कैनबरा में पहले टी-20 मुकाबले में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और कुछ गेंद बाद ही मिशेल स्टार्क की बाउंसर उनके हेलमेट से टकराई थी जिससे वह कन्कशन के शिकार हो गए थे। तीन सप्ताह के रिहैबिलिटेशन के बाद जडेजा पूरी तरह फिट हो गए और उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया। लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर जडेजा अब तक 50 मैचों में 1869 रन बनाने के अलावा 214 विकेट ले चुके हैं।