टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

दूल्‍हा ऑन सेल को लेकर रोमांचित है गुंजन पंत

मुंबई, 

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री गुंजन पंत अपनी आने वाली फिल्म दूल्‍हा ऑन सेल को लेकर रोमांचित है। गुंजन पंत फिल्म ‘दूल्‍हा ऑन सेल’ में काम कर रही है। यह फिल्म निलाभ तिवारी फिल्‍म्स के बैनर तले बीफॉरयू मेाशन पिक्‍चर्स के एसोसिएशन से बनने वाली है। इस फिल्‍म के निर्माता संदीप सिंह और निलाभ तिवारी हैं, जबकि फिल्‍म को संजय श्रीवास्‍तव निर्देशित करेंगे।
दूल्‍हा ऑन सेल को लेकर रोमांचित है गुंजन पंत
गुंजन अपनी इस अपकमिंग फिल्‍म ‘दूल्‍हा ऑन सेल’ को लेकर बेहद रोमांचित है। गुंजन पंत ने कहा, “यह अपने आप में एक अलग तरह की फिल्‍म है। इसका कंसेप्‍ट भी शानदार है। स्‍टोरी मजेदार है। और मेरा किरदार भी इस फिल्‍म में बेहतरीन होने वाला है। यही वजह है कि आज मैं इस फिल्‍म में हूं। मुझे लगता है कि यह फिल्‍म जब रिलीज होगी, दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।”

Leave a Reply