टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

‘मनमर्जियां’ का सीक्वल बनायेंगे अनुराग कश्यप !

मुंबई, 

बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप अपनी हिट फिल्म ‘मनमर्जियां’ का सीक्वल बना सकते हैं। अनुराग कश्यप ने वर्ष 2019 में अभिषेक बच्चन तापसी पन्नू और विक्की कौशल को लेकर ‘मनमर्जियां’ बनायी थी।

Anurag Kashyap will make a sequel to 'Manmargiyaan'| entertainment News in  Hindi | मनमर्जियां का सीक्वल बनायेंगे Anurag Kashyap!

इस फिल्म में अभिषेक, तापसी पन्नू के पति के रूप में नजर आए थे। मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। बताया जा रहा है कि निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ मनमर्जियां का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन के लिए वर्ष 2020 शानदार रहा है। इस उन्होंने वेब सीरीज ‘ब्रीद : इटू द शैडोज’ से डिजीटल डेब्यू किया है। वहीं उनकी दो फिल्में ‘लूडो’ और ‘द बिग बुल’ भी रिलीज के लिए तैयार हैं। ये दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।

Leave a Reply