निशंक कल करेंगे भारतीय अनुवाद संघ का शुभारंभ
वर्धा,
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” सोमवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘भारतीय अनुवाद संघ’ का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं ‘भारतीय अनुवाद संघ’ के संयोजक प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि कल शाम चार बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ला विश्वविद्यालय की कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे।उल्लेखनीय है कि भारतीय अनुवाद संघ का यह पहला ई-सम्मेलन है। भारतीय अनुवाद संघ’ के लिए अब तक देश-विदेश की 46 विभिन्न भाषाओं के 866 अनुवादक पंजीकृत हुए हैं । विश्वविद्यालय ने विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में उपलब्ध प्रतिष्ठित ग्रंथों के अनुवाद का संकल्प किया है।
भारतीय अनुवाद संघ अनुवाद के अतिरिक्त विभिन्न विद्या शाखाओं को विकसित करने के लिए अद्यतन ज्ञान आधारित मौलिक पुस्तकों के सर्जन का भी कार्य करेगा । इससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विधि एवं प्रबंधन आदि में अनूदित साहित्य के साथ-साथ मौलिक ज्ञान सामग्री तैयार हो सकेगी। भारत सरकार के ‘स्वयं’ पोर्टल पर विधि, प्रबंधन, कंप्यूटर आदि विभिन्न विद्या शाखाओं के लिए अंग्रेजी में उपलब्ध वीडियो व्याख्यानों एवं पाठों का मराठी में अनुवाद कार्य कराया जा रहा है। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण और प्रतिष्ठित 25 पुस्तकों के अनुवाद का कार्य किया जाना प्रस्तावित है । ‘भारतीय अनुवाद संघ’ अनुवादकों तथा भाषा-विशेष के अनुवादक समूह के लिए नियमित अंतराल पर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन अनुवाद प्रशिक्षण कार्यशालाओं का भी संयोजन करेगा।