टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मोदी एमयू के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी मंगलवार को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस समारोह का उद्घाटन करेंगे । इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और विश्वविद्यालय के चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी होंगे। श्री मोदी इस समारोह में विश्वविद्यालय पर एक स्मारक डाकटिकट भी जारी करेंगे।

मोदी एमयू के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे
गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में लेजिस्लेटिव काउंसिल ऑफ इंडिया एक्ट के जरिये हुई थी। पहले इसका नाम मोहम्मदन एंग्लो ओरियंट कॉलेज था जिसे उन्नत कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाया गया । इस कॉलेज की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने 1877 में की थी। करीब 467 हेक्टेयर में फैले इस मुख्य परिसर के अलावा अलीगढ़ से बाहर इसके तीन अन्य परिसर भी हैं जिनमें एक बिहार के किशनगंज, दूसरा केरल के मल्लीपुरम तथा तीसरा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में है।

Leave a Reply