टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत और अमेरिका ने संबंधों में प्रगति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच मंगलवार को होने वाले मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद से पहले आज यहां द्विपक्षीय बातचीत में परस्पर संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। दोनों देशों के बीच तीसरे मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर आज दोपहर यहां पहुंचे। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने शाम को रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

भारत-अमेरिका ने 2+2 वार्ता से पहले बैठक की, द्विपक्षीय संबंधों और विदेश  नीति में हुई प्रगति की समीक्षा
विदेश मंत्री पोम्पियों के साथ बैठक के बाद विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने टि्वट कर कहा , “ विदेश मंत्री पोम्पियों के साथ गर्मजोशी के साथ सार्थक बैठक हुई। महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। हर क्षेत्र में निरंतर बढ रहे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गयी। हमारी विदेश नीति विचार विमर्श का विस्तार हुआ है। कल होने वाले टू प्लस टू संवाद के लिए उत्सुक हूं। ” दोनों देशों के बीच इससे पहले दो बार टू प्लस टू संवाद वर्ष 2018 और 209 में हो चुका है।

Leave a Reply