टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी

नयी दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,832 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.59 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,59,488 हो गई। इस दौरान 3,736 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 3,27,390 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
Corona: Caught in corona crossfire: How the current crisis has vilified the  C word and a Mexican beer all at once - The Economic Times
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 54 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,312 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 34,411 लोगों जांच की गई और यहां अब तक वायरस के कुल 43,98,819 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 2,31,516 है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज 25,786 पहुंच गयी जो रविवार को 26,744 को थी। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की है और इनकी संख्या और बढ़कर अब 2930 हो गयी है।

Leave a Reply