फ्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार करें तुर्की के नागरिक : एर्दोगन
अंकारा ,
इस्लाम पर दिए गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के बयान का विरोध करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने अपने देश के नागरिकों से फ्रांसिसी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। श्री एर्दोगन ने फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद का काॅर्टून दिखाने वाले इतिहास के शिक्षक की निर्मम हत्या के बाद श्री मैक्रॉन द्वारा इस्लाम पर दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया है। इसको लेकर दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।
श्री एर्दोगन ने सोमवार को अंकारा में अपने संबोधन में कहा, “ जिस तरह से फ्रांस अपने लोगों को तुर्की के उत्पादों को खरीदने से मना कर रहा है। मैं अपने लोगों को कहता हूं कि आप भी किसी कीमत पर उनका सम्मान मत करो। फ्रांसिसी उत्पादों को नहीं खरीदें।” तुर्की के राष्ट्रपति ने फ्रांस के मुसलमानों के साथ अन्याय होने का आरोप लगाते हुए कहा, “ आप निश्चित रूप से नाजीवाद का रूप हैं। जो व्यक्ति फ्रांस की सत्ता पर बैठा हुआ है उसे मानसिक इलाज की जरुरत है। वह मुसलमानों पर हमलों को उकसा रहा है।”